बाजार

SBI MF की नई ‘जन निवेश SIP’ लॉन्च, सिर्फ ₹250 से करें निवेश; Yono, Paytm से कर सकते हैं एक्सेस

SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इस स्कीम को "एक सपना सच होने जैसा" बताया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 17, 2025 | 6:16 PM IST

SBI म्यूचुअल फंड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मिलकर ‘जन निवेश SIP’ लॉन्च की है, जिससे छोटे निवेशकों को सिर्फ ₹250 से SIP शुरू करने का मौका मिलेगा। इस स्कीम का उद्देश्य आसान निवेश के जरिए फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ावा देना है। जन निवेश SIP को SBI YONO ऐप के अलावा Paytm, Zerodha और Groww जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे रूरल, सेमी-अर्बन और अर्बन इलाकों के लोग आसानी से इसमें निवेश कर सकेंगे।

‘जन निवेश SIP’ की खासियतें

  • छोटे निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका: सिर्फ ₹250 से निवेश शुरू करें और डेली, वीकली या मंथली SIP के ऑप्शन चुनें।
  • डिजिटल एक्सेस: SBI YONO और अन्य फिनटेक ऐप्स के जरिए निवेश और ट्रांजैक्शन को आसान बनाया गया है।
  • सस्टेनेबल ग्रोथ: यह स्कीम निवेशकों और मार्केट दोनों के लिए फायदेमंद होगी।

SBI और SEBI के दिग्गजों ने क्या कहा?

SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इस स्कीम को “एक सपना सच होने जैसा” बताया। वहीं, SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कहा, “यह नया दौर फाइनेंशियल इनक्लूजन का है। हम ऐसे इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स बना रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश की आदत डाल सकें।”

SBI म्यूचुअल फंड के MD & CEO नंद किशोर ने कहा,”यह स्कीम आम लोगों को म्यूचुअल फंड्स से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है। डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके हम पहली बार निवेश करने वालों और छोटे सेवर्स को जोड़ना चाहते हैं।”

SBI म्यूचुअल फंड के DMD और जॉइंट CEO डी.पी. सिंह ने इसे ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ाया गया एक अहम कदम बताया।

कौन कर सकता है निवेश?

  • पहली बार निवेश करने वाले लोग – गांव, कस्बों और शहरों के लोग जो निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं।
  • शहरों के डिजिटल इन्वेस्टर्स – जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निवेश करना पसंद करते हैं।
  • अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के वर्कर्स – छोटे व्यापारी, स्वरोजगार करने वाले और अन्य छोटे सेवर्स।
  • टेक-सेवी निवेशक – जो आसान और डिजिटल तरीके से इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं।

SBI म्यूचुअल फंड: भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड हाउस

SBI म्यूचुअल फंड ₹11 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों का प्रबंधन कर रहा है और भारत का सबसे भरोसेमंद एसेट मैनेजर बनने का लक्ष्य रखता है।

कैसे करें निवेश?

जन निवेश SIP को SBI YONO ऐप, Paytm, Groww और Zerodha जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से एक्सेस किया जा सकता है।

(निवेश से पहले सभी स्कीम से जुड़े दस्तावेज ध्यान से पढ़ें। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं।)

First Published : February 17, 2025 | 4:54 PM IST