Categories: बाजार

एसबीआईएमएफगोल्ड ईटीएफ लाएगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:01 PM IST

एसबीआई म्युचुअल फंड ने सेबी के समक्ष गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड स्कीम के लिए आवेदन किया है। इसमें दो प्रकार के प्लान ए और बी खुदरा एवं संस्थागत प्रस्तुत किए गए हैं। 


जबकि यह अपनी परिसंपत्तियों का 90 से 100 फीसदी भौतिक सोने और सोना संबंधित सेक्योरिटीज में निवेश करेगा। इस स्कीम के जरिए डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंटों में दस फीसदी का एक्सपोजर बरकरार रखा जा सकेगा।

स्कीम के रेकरिंग खर्च की जहां तक बात है तो प्लान ए के तहत आने वाले शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य का 2.5 फीसदी जबकि प्लान बी के तहत एनएवी का 1.5 फीसदी खर्च आएगा। अगर स्कीम से बाहर निकलना है तो फिर बिना किसी निर्गत मूल्य के स्कीम से बाहर निकला जा सकेगा। स्कीम के बेंचमार्क के रुप में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा सोने की तय कीमत होगी।

First Published : July 23, 2008 | 10:28 PM IST