बाजार

फ्लेयर राइटिंग का दायरा 288-304 रुपये तय

रॉकिंग डील्स का आईपीओ 22 नवंबर से, मूल्य दायरा 136-140 रुपये प्रति शेयर

Published by
भाषा   
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 20, 2023 | 10:20 PM IST

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज ने अपने 593 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 288-304 रुपये का कीमत दायरा तय किया है। यह आईपीओ बुधवार को खुल रहा है। ऊपरी कीमत दायरे के हिसाब से देश की इस प्रख्यात पेन एवं स्टेशनरी उत्पाद निर्माता का मूल्यांकन 3,204 करोड़ रुपये होगा।

फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ में 292 करोड़ रुपये की ताजा कोष उगाही और 301 करोड़ रुपये की सेकंडरी शेयर बिक्री शामिल है। जून, 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान फ्लेयर ने 247 करोड़ रुपये के राजस्व पर 32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

रॉकिंग डील्स के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा तय

रॉकिंग डील्स सर्कुलर इकनॉमी लिमिटेड (आरडीसीईएल) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 136-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक मंगलवार को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत 10 रुपये अंकित मून्य के 15 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। बीएस और भाषा

 

First Published : November 20, 2023 | 10:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)