बाजार

सेबी ने निवेशकों को किया आगाह, कहा-ज्यादा रिटर्न का वादा करने वाले निवेशों से रहें सावधान

SEBI Warning: नियामक ने कहा कि उसने सेबी के साथ पंजीकृत होने का झूठा दावा करने वाली 'बेईमान संस्थाओं' और ऑनलाइन प्लेटफार्मों की बढ़ती प्रवृत्ति देखी है।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- February 14, 2024 | 11:18 PM IST

नकली धन प्रबंधकों द्वारा ठगे जा रहे लोगों को आगाह करते हुए बाजार नियामक ने निवेशकों को ऐसी ‘अवैध इकाइयों’ से आगाह किया है जो पंजीकृत होने का दावा करती हैं और अधिक रिटर्न का वादा करती हैं।

सेबी ने जांच-परख करने, पंजीकरण सत्यापित करने और अ​धिक रिटर्न का वादा करने वाले निवेशों से सावधान रहने और पैसा देने से पहले ऐसी इकाइयों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की जांच का आग्रह किया है। सेबी ने कहा है कि प्रतिभूति बाजार में सुनिश्चित रिटर्न की गारंटी नहीं हो सकती है।

नियामक ने कहा कि उसने सेबी के साथ पंजीकृत होने का झूठा दावा करने वाली ‘बेईमान संस्थाओं’ और ऑनलाइन प्लेटफार्मों की बढ़ती प्रवृत्ति देखी है। इसमें कहा गया है, ‘ये संस्थाएं अक्सर सेबी द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर और निवेश पर सुनिश्चित, उच्च रिटर्न का वादा या संकेत देकर आम जनता को लुभाती हैं।’

नियामक गैर-पंजीकृत निवेश सलाहकारों और पोर्टफोलियो प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसने फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ कार्रवाई की है जो हेरफेर में लिप्त पाए गए हैं, और पंजीकरण के बिना अपने स्टॉक टिप्स और रणनीतियों द्वारा उच्च आय का वादा करते हैं, और ऐसे टिप्स के लिए शुल्क एकत्र करते हैं।

First Published : February 14, 2024 | 11:12 PM IST