Categories: बाजार

सेबी ने 20 कंपनियों से मांगा स्पष्टीकरण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:42 PM IST


बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड

(सेबी) ने कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स, महिंद्रा होलिडेज, आयल इंडिया और अनिल अंबानी समूह के टेलीकॉम टावर कारोबार की शाखा रिलायंस इन्फ्राटेल समेत 20 कंपनियों की प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकशों (आईपीओ) से स्पष्टीकरण मांगा है।


इसके अलावा कम से कम 21 और आईपीओ फिलहाल सेबी की मंजूरी की इंतजार कर रहे हैं जिनमें से 15 आईपीओ वैसे हैं जिनके बैंकरों ने स्पष्टीकरण दिया है। कुछ बैंकरों ने कहा कि बाजार में मौजूदा उतार चढ़ाव को देखते हुए कुछ मामलों में सेबी को जवाब देने जानबूझकर देर की जा रही है। इन सौदों से जुड़ी कंपनियों ने कहा कि यह स्पष्टीकरण सामान्य तौर पर मांगा जाता है और जवाब आने वाले दिनों में दे दिया जाएगा।


चौदह मार्च तक सेबी में दाखिल मसौदा पेशकश दस्तावेजों की ताजा प्रसंस्करण स्थिति के मुताबिक 20 आईपीओ के संबंध में प्रमुख प्रबंधकों की ओर से स्पष्टीकरण दिया जाना अभी बाकी है। इन कंपनियों में से एमसीएक्स आईपीओ पर हाल में नोटिस जारी किया गया है जबकि रिलायंस इन्फ्राटेल, आयल इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा होलिडेज एंड रेजॉर्ट और नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन (एनएचपीसी) जैसी कंपनियों की ओर से दिए जाने वाले जवाब का कम से कम दो हफ्ते से इंतजार किया जा रहा है।

First Published : March 19, 2008 | 12:16 AM IST