Categories: बाजार

निफ्टी में 3300 पर आ सकती है बिकवाली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:05 AM IST

पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक के उठाए कदमों के बाद सोमवार को घरेलू बाजारों ने एशियाई बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया।


सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 5.6-5.6 फीसदी तेज हुए और रियालिटी, कैपिटल गुड्स, बैंक और पावर सेक्टर के शेयरों में खासी रैली देखी गई। डेरिवेटिव एनालिस्टों के मुताबिक निफ्टी में कंसॉलिडेशन के तहत 3200 से लक्ष्य से इनकार नहीं किया जा सकता।

एंजेल ब्रोकिंग के डेरिवेटिव और इक्विटी एनालिस्ट सिध्दार्थ भामरे के मुताबिक ताजा रैली शार्ट कवरिंग की वजह से आई है और इसी लिए इसकी तेजी सीमित है। उम्मीद है कि निफ्टी 3300 तक बाउंस करेगा जहां इसे बिकवाली का दबाव झेलना होगा।

एनएसई में पिछले दो दिनों के एफ ऐंड ओ के ट्रेडिंग वॉल्यूम से साफ है कि कारोबारी गैपअप ओपनिंग के चलते कोई भी पोजीशन लेने से कतरा रहे हैं। रिलायंस इंड., स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एल ऐंड टी और डीएलएफ जैसे बड़े शेयरों में शार्ट कवरिंग और लांग पोजीशन बनने से तेजी आ गई।

आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी भी शुक्रवार की तुलना में खासे तेज होकर बंद हुए लेकिन ऊपर में इनमें मुनाफावसूली भी देखी गई। रिलायंस इंड में नवंबर वायदा में इंट्राडे में ट्रेडिंग वॉल्यूम 65.8 लाख शेयरों का रहा शार्ट कवरिंग के चलते 126,375 शेयरों से गिर गया। इसी तरह हिंडाल्को, एल ऐंड टी, डीएलएफ और रैनबैक्सी में भी शार्ट कवरिंग देखने को मिली।

First Published : November 3, 2008 | 9:34 PM IST