शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में हैं। सोमवार को सेंसेक्स ने 9900 का स्तर से नीचे पहुंच कर लौट आया और निफ्टी भी 3050 के स्तर के नीचे जाकर बंद हुआ।
बैंकिंग, पावर, कैपिटल गुड्स और तेल कंपनियों के शेयर कमजोर रहे जबकि चुनींदा ऑटो कंपनियों में भी दबाव देखा गया। शुरुआत में सेंसेक्स दो अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,102 अंकों पर लगभग फ्लैट ही खुला था और सुबह के कारोबार में इसमें उत्साह नहीं दिखा,
इस दौरान सेंसेक्स चढ़कर 10,173 अंकों की ऊंचाई पर पहुंचा लेकिन दोपहर को आए बिकवाली के दबाव में ये फिसलने लगा और लाल निशान पर आ पहुंचा।
दोपहर बाद यह दिन के अपने उच्चतम स्तर से 279 अंक फिसलकर 9894 अंकों पर आ पहुंचा और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 172 अंकों की गिरावट के साथ 9928 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 38 अंक की गिरावट लेकर 3039 अंकों पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का तेल और गैस इंडेक्स 3 फीसदी गिरकर 6249 अंकों पर जा पहुंचा जबकि बैंकेक्स ढाई फीसदी की कमजोरी के साथ 5492 अंकों पर रहा। इसके अलावा ऑटो और मेटल इंडेक्स भी डेढ़ डेढ़ फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 2527 और 5352 अंकों पर बंद हुए।
कुल 2616 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1275 शेयर चढ़कर बंद हुए, 1258 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं आया। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक साढे पांच फीसदी की गिरावट के साथ 446 रुपए पर बंद हुआ, जबकि रिलायंस और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 1285 और 307 रुपए पर बंद हुए।
इसके अलावा मारुति 3.8 फीसदी की कमजोरी लेकर 529 रुपए पर बंद हुआ जबकि एचडीएफसी बैंक 3 फीसदी की गिरावट के साथ 1020 रुपए पर रहा।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर भी तीन फीसदी की गिरावट के साथ 601 रुपए पर बंद हुआ और बीएचईएल ढाई फीसदी कमजोर होकर 1403 रुपए पर रहा।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 2 फीसदी कमजोर होकर 87 पर रहा जबकि एचडीएफसी, एसीसी और टाटा स्टील 1.7-1.7 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 1494, 488 और 225 रुपए पर बंद हुए।
सेसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स 5 फीसदी की रैली लेकर 188 पर पहुंचा जबकि डीएलएफ 2.7 फीसदी मजबूत होकर 316 पर रहा, रैनबैक्सी भी 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 254.50 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद डीएलएफ में 217.60 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 213 करोड़, एचडीआईएल में 212.50 करोड़ और यूनीटेक में 158.50 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो यूनीटेक में सबसे ज्यादा 3.30 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 2.54 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 2.31 करोड़, एचडीआईएल में 1.28 करोड़ और रिलायंस पेट्रोलियम में 1.25 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।