Categories: बाजार

सेंसेक्स में फिर आया उछाल; सत्यम 7.7 फीसदी चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:04 PM IST

सेंसेक्स आज 90 अंकों की बढ़त के साथ 9807 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 9826 के स्तर पर पहुंचा और नीचे में 9681 के स्तर पर आ गया।
11 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 80 अंकों की मजबूती के साथ 9797 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 16 अंक चढ़कर 2996 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम के शेयरों में तेजी रही और यह 7.7 फीसदी की तेजी के साथ 173 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 4.9 फीसदी की तेजी रही और 88 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी से अधिक की तेजी रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 162 रुपये व 280 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा स्टील के शेयरों में भी 3 फीसदी का उछाल रहा।
ओएनजीसी 0.7 फीसदी लुढ़क कर 666 रुपये पर आ गया। इंफोसिस 0.6 फीसदी लुढ़का और यह 1118 रुपये पर आ गया और स्टरलाइट 0.55 फीसदी के कमजोरी के साथ 263.60 रुपये पर आ गया। सेंसेक्स के अन्य लुढ़कने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो और टीसीएस शामिल हुए।

First Published : December 31, 2008 | 10:16 AM IST