कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को दोपहर के कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट और बढ गई।
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई (BSE) सेंसेक्स 61,456.33 और 61,116.99 के दायरे (range) में कारेाबार करने के बाद 500.03 अंक यानी 0.81 फीसदी गिरकर 61,163.45 पर आ गया। इसी तरह एनएसई (NSE) निफ्टी 142.55 अंक यानी 0.78 फीसदी टूटकर 18,165.10 पर था।
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील में बढ़त हुई।
अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 751.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।