सेंसेक्स आज 25 अंकों की गिरावट के साथ 9205 के स्तर पर खुला। शुरुआती कमजोरी के बाद सेंसेक्स में उछाल देखा गया जिसके बाद सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 9341 अंकों पर पहुंच गया, हालांकि तेजी का यह रुख अधिक समय तक नहीं रह पाया और सूचकांक लाल निशान पर पहुंच गया।
दोपहर के सत्र में कारोबार में मुनाफावसूली के चलते टेक्नोलॉजी, रियालिटी और ऊर्जा सूचकांक कमजोर हो गये। परिणामस्वरुप सेंसेक्स 427 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 8915 अंकों पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 265 अंकों की गिरावट के साथ 8965 के स्तर पर बंद हुआ। इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल 128 अंकों की गिरावट दर्ज हुई है।
बीएसई का आईटी सूचकांक 4.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 2357 के स्तर पर बंद हुआ। रियालिटी औऱ मेटल सूचकांक साढ़े तीन फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 1692 व 4640 के स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा तेल एवं गैस सूचकांक 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 5495 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2156 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1099 लुढ़के, 986 चढे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही…
जयप्रकाश एसोसिएट्स 6.6 फीसदी की गिरावट के साथ 66 रुपये पर बंद हुआ। टीसीएस और इंफोसिस 5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 522 रुपये व 1136 रुपये पर बंद हुए।
डीएलएफ, एचडीएफसी, हिंडाल्को और स्टरलाइट के शेयरों में भी करीबन 5 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 203 रुपये, 1436 रुपये, 50 रुपये व 245 रुपये पर बंद हुए।
रिलायंस और सत्यम के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 1119 रुपये व 224 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा ओएनजीसी, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 655 रुपये, 665 रुपये व 1136 रुपये पर गिरकर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा स्टील और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन ढ़ाई-ढ़ाई फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 889 रुपये, 169 रुपये, 729 रुपये, 183 रुपये व 532 रुपये पर बंद हुए।
विप्रो, टाटा पॉवर और एनटीपीसी के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी आयी और यह क्रमशः 227 रुपये, 669 रुपये व 161 रुपये पर बंद हुए। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और बीएचईएल डेढ़ फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 358 रुपये व 1339 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स में जिनके शेयरों में उछाल रहा…
टाटा मोटर्स 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 153 रुपये पर बंद हुआ, जबकि ग्रासिम 1 फीसदी की तेजी के साथ 938 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में 315.20 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो वैल्यू चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (268.60 करोड़ रुपये), एसबीआई (228.50 करोड़ रुपये), एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (183.20 करोड़ रुपये) और रिलायंस कैपिटल (139 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम चार्ट में यूनीटेक अव्वल रहा, जिसके 3.30 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसके बाद सुजलॉन (1.85 करोड़), एचडीआईएल (1.13 करोड़), जीवीके पॉवर (1.07 करोड़) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (74.50 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।