Categories: बाजार

21 अंक चढ़कर सेंसेक्स पहुंचा 8924 पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 5:04 AM IST

सेंसेक्स में सुबह से जारी तेजी का रुख थमता नजर आ रहा है, मसलन दोपहर 2 बजकर 06 मिनट पर सेंसेक्स 21 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8924 अंकों पर पहुंचा।


गौरतलब है कि सेंसेक्स 258 अंकों की उछाल के साथ 9160 अंकों पर खुला और थोड़ी ही देर बाद 9182 के स्तर पर पहुंच कर दिन के उच्चतम स्तर पर दस्तक दी, हालांकि यह बढ़त ज्यादा समय तक नहीं टिक पायी और सेंसेक्स थोड़ी देर बाद दिन के निम्नतम स्तर 8934 अंकों पर पहुंच गया।

इस दौरान सेंसेक्स में जिन शेयरों में बढ़त का रुख रहा, उनमें सत्यम करीबन 4 फीसदी की बढ़त के साथ 238 रुपये पर पहुंच गया। वहीं 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ ओएनजीसी 702 रुपये पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और टाटा पॉवर के शेयरों में 3 फीसदी का उछाल रहा और यह क्रमशः 655 रुपये, 857 रुपये व 672 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा विप्रो, डीएलएफ, हिंडाल्को, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और आईसीआईसीआई बैंकों के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गयी। इनके शेयरों में करीबन 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और यह क्रमशः 239 रुपये, 195.50 रुपये, 53 रुपये, 516 रुपये व 329 रुपये पर पहुंच गये।

एनटीपीसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और बीएचईएल के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की उछाल रही और यह 156 रुपये, 58.50 रुपये व 1324 रुपये पर पहुंच गये। जबकि महिद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 5 फीसदी से भी ऊपर लुढ़क कर 284 रुपये पर आ गये।

इसके अलावा रैनबैक्सी 4.45 फीसदी की गिरावट के साथ 204 रुपये पर आ गया। रिलायंस के शेयर 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1118 रुपये पर लुढ़क गये। साथ ही करीबन 2 फीसदी  की गिरावट के साथ टाटा स्टील और आईटीसी क्रमशः 153 रुपये व 169 रुपये पर आ गये।

वहीं एसबीआई और टीसीएस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। इनके शेयर 1.5 कमजोर होकर 1132 रुपये व 515 रुपये पर आ गये। सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2422 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1187 बढ़े, 1146 गिरे और 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : November 25, 2008 | 2:16 PM IST