Categories: बाजार

156 अंकों की उछाल के साथ 9690 पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 3:56 PM IST

सेंसेक्स आज 92 अंकों की तेजी के साथ 9625 के स्तर पर खुला, जिसके बाद मुनाफावसूली का माहौल बनने के बाद सेंसेक्स लाल निशान पर आकर कारोबारी दिन के निचले स्तर 9495 पर आ गया।
हालांकि, रियल्टी, पूंजीगत वस्तूओं और ऑटो सूचकांकों के शेयरों में हुई ताजा लिवाली के बाद सेंसेक्स में सुधार आया और सूचकांक कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9785 अंकों पर पहुंच गया।
अंततः सेंसेक्स 156 अंकों की तेजी के साथ 9690 (प्रोविजिनल) पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 2968 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज के कारोबार में बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गयी। आज कुल 2529 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1627 चढ़े, 823 लुढ़के और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : December 30, 2008 | 3:00 PM IST