Categories: बाजार

345 अंकों की मजबूती के साथ 10,060 पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:49 AM IST

सेंसेक्स आज 5 अंक की गिरावट के साथ 9710 के स्तर पर लगभग फ्लैट खुला। शुरुआती कारोबार में तेजी दिखान के बाद सेंसेक्स लाल निशान पर पहुंचकर कारोबारी दिन के निचले स्तर 9633 अंकों पर पहुंच गया।
निचले स्तर पर पहुंचने के बाद शुरु हुई ताजा लिवाली के चलते खासकर बैंकिंग और रियालिटी सूचकांकों के शेयरों में उछाल आया और सेंसेक्स ने खोई हुई बढ़त हासिल करते हुए पॉजिटीव जोन में वापसी की।
महंगाई दरों के आंकडो़ में आई गिरावट और आगामी दिनों में दूसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के चलते सेंसेक्स के रुझान में बदलाव देखा गया और सेंसेक्स में उछाल दर्ज की गयी।
कारोबार के आखिरी सत्र में बाजार के बंद होने से कुछ समय पहले हुई तेज लिवाली के चलते सेंसेक्स 477 अंकों की मजबूती के साथ कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर 10,110 अंकों पर पहुंच गया था। सेंसेक्स अंततः (प्रोविजनल) 345 अंकों की मजबूती के साथ 10,060 के स्तर पर बंद हुआ।

First Published : December 18, 2008 | 10:43 AM IST