Categories: बाजार

299 अंक लुढ़क कर 9107 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:16 PM IST

सेंसेक्स आज 90 अंकों की गिरावट के साथ 9316 के स्तर पर खुला। आज के कारोबार के तहत लाल निशान पर पहुंचने के पूर्व सेंसेक्स बमुश्किल 9331 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा।
धातू और रियल्टी सूचकांकों में जबर्दस्त बिकवाली के चलते सेंसेक्स पिछले बंद हुए कारोबारी स्तर से 382 अंक लुढ़क कर 9024 अंकों के निम्नतम स्तर पर आ गया। हालांकि कुछ शेयरों में तेजी भी रही, जिसमें सत्यम का भी समावेश है।
कुल मिलाकर आखिरकार लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स का कारोबार गिरावट के साथ ही बंद हुआ। इसप्रकार, सेंसेक्स अंततः 299 अंकों की गिरावट के साथ 9107 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।

First Published : January 12, 2009 | 1:30 PM IST