सेंसेक्स आज 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9319 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद दिन के निचले स्तर 9163 अंकों पर खिसक गया।
हालांकि, बैकिंग, मेटल और तेल एवं गैस सूचकांकों में आई ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में पहुंच गया। जिस दौरान सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 387 अंकों की तेजी के साथ 9550 के स्तर पर पहुंच गया।
अंततः सेंसेक्स 215 अंकों की तेजी के साथ 9544 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज के कारोबार के तहत बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गई। आज कुल 2463 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1299 चढे, 1081 लुढ़के और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी 73 अंकों की तेजी के साथ 2930 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।