सेंसेक्स आज 58 अंकों की बढ़त के साथ 9382 के स्तर पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार के दौरान ताजा लिवाली की कमी के चलते जल्द ही सूचकांक लाल निशान पर आ गया। सूचकांक 9273 अंकों के निचले स्तर पर आया, और जिसके बाद पूरे कारोबारी दिन के तहत सूचकांक में उतार-चढ़ाव का रुख जारी रहा।
दोपहर के सत्र के तहत ताजा लिवाली के चलते सूचकांक निचले स्तर से 137 अंकों की तेजी के साथ 9410 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 6 अंकों की मामूली तेजी के साथ 9330 के स्तर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का रियल्टी और धातू सूचकांक करीबन 2-2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1761 एवं 5088 के स्तर पर बंद हुए। तेल एवं गैस सूचकांक 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 6020 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बैंकिंग सूचकांक 1 फीसदी की गिरावट के साथ 4989 के स्तर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार के कारोबार में आज अधिकांश शेयरों में तेजी रही। आज कुल 2472 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1353 चढ़े, 1024 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
जयप्रकाश एसोसिएट्स 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 69 रूपये पर बंद हुआ। स्टरलाइट 4 फीसदी की बढ़त के साथ 271 रूपये पर बंद हुआ। ओएनजीसी साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 671 रूपये पर बंद हुआ। भारती एयरटेल 2.3 फीसदी की मजबूती के साथ 647 रूपये पर बंद हुआ।
टाटा स्टील 2 फीसदी चढ़कर 208 रूपये पर बंद हुआ। हिंडाल्को और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 1.5-1.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 51 रूपये व 728 रूपये पर बंद हुए। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 185 रूपये पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएचईएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस के शेयर 1-1 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1413 रूपये, 253 रूपये व 1230 रूपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 309 रूपये पर बंद हुआ। ग्रासिम 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1245 रूपये पर बंद हुआ। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो के शेयर 2.5-2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 413 रूपये व 232 रूपये पर बंद हुए। इसके अलावा टाटा मोटर्स 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 150 रूपये पर बंद हुआ।
मारूति 1.7 फीसदी लुढ़क कर 578 रूपये पर बंद हुआ। एसबीआई और टाटा पॉवर के शेयर 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1147 रूपये व 762 रूपये पर बंद हुए। साथ ही एचडीएफसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर करीबन 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1547 रूपये, 535 रूपये, 171 रूपये व 178 रूपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
यूनिटेक के शेयरों में आज 314.35 करोड़ रूपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस (175.40 करोड़ रूपये), रिलायंस कैपिटल (121 करोड़ रूपये), एसबीआई (117.80 करोड़ रूपये) और एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (109.60 करोड़ रूपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
यूनिटेक के कुल 10.82 शेयरों में आज लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में भी अव्वल रहा। इसके अलावा सत्यम (2.13 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.18 करोड़), सुजलॉन एनर्जी (1.17 करोड़) और कारूतुरी (78.60 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन किया गया।