वैश्विक बाजारों में आई तेजी की बयार बीएसई सूचकांक सेंसेक्स की ओर भी चली और सेंसेक्स 112 अंकों की तेजी के साथ 8851 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में तेजी का यह रुख जारी रहा और सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 8855 पर पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद तेजी के रुख ने करवट बदली और सेंसेक्स लाल निशान पर आ गया।
सूचकांक में गिरावट का रुख आने के बाद पूरे कारोबारी दिन में सेंसेक्स सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। इस दौरान सेंसेक्स 254 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 8601 के स्तर पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8747 के स्तर पर सपाट बंद हुआ।
बीएसई का मेटल और रियालिटी सूचकांक 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 4451 व 1570 के स्तर पर बंद हुए, जबकि आईटी सूचकांक 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 2400 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2188 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1180 चढे, 930 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
टाटा स्टील के शेयरों में करीबन 11 फीसदी की तेजी आयी और यह 165 रुपये पर बंद हुआ और जयप्रकाश एसोसिएट्स 8 फीसदी की उछाल के साथ 62 रुपये पर बंद हुआ।
मारुति 7 फीसदी की मजबूती के साथ 492 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एसबीआई और डीएलएफ 5.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1097 रुपये व 192 रुपये पर बंद हुए। साथ ही टाटा मोटर्स 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ 133 रुपये पर बंद हुआ और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर साढ़े तीन फीसदी की मजबूती के साथ 335 रुपये पर बंद हुए।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3 फीसदी की तेजी के साथ 508 रुपये पर बंद हुआ। लार्सन ऐंड टुब्रो और स्टरलाइट के शेयरों में 1.5 फीसदी की तेजी आयी।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 1158 रुपये व 223 रुपये पर बंद हुए। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा करीबन 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 243 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और हिंडाल्को के शेयर 2-2 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 188 रुपये व 51 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा ओएनजीसी और एसीसी के शेयरों में 1.7 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 652 रुपये व 398 रुपये पर बंद हुए। सत्यम और भारती एयरटेल के शेयर 1 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 230 रुपये व 664 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में 246.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एसबीआई (224.25 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (157 करोड़ रुपये), एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (148.50 करोड़ रुपये) और डीएलएफ ( 138.30 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर कारोबार हुआ।
यूनीटेक के 2.37 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसके चलते यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रही। इसके अलावा सुजलॉन (1.47 करोड़), जीवीके पॉवर (1.24 करोड़), एनआईआईटी (78.25 लाख) और जयप्रकाश एसोसिएट्स (77.80 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।