अंतिम दो घंटे के कारोबार में चौतरफा बिकवाली ने बंबई शेयर बाजार में तीन दिन की तेजी पर ब्रेक लगा दिया।
सेंसेक्स 260 अंक से अधिक टूटा जबकि दो कंपनियों को खरीदने के सौदे को रद्द करने के बावजूद सत्यम कंप्यूटर के शेयर 30 प्रतिशत से अधिक लुढ़के। बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स अंत में 261.69 अंक टूटकर 9,715.29 पर बंद हुआ।
पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 331 अंक से अधिक की मजबूती दर्ज की गई थी। कारोबारियों का कहना है कि एशियाई बाजारों में मजबूती घरेलू निवेशकों में उत्साह नहीं भर पाई।
यूरोपीय शेयरों में मंदी के रुख ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87.40 अंक टूटकर 2,954.35 पर बंद हुआ।