2 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 64 अंकों की गिरावट के साथ 10,211 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स आज 18 अंकों की गिरावट के साथ 10.258 के स्तर पर खुला, जिसके बाद सूचकांक में उछाल आया और जिसने 10,386 के उच्चतम स्तर पर दस्तक दी।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान ग्रासिम 8 फीसदी चढ़कर 1331 रुपये पर पहुंच गया और सत्यम 6.7 फीसदी की बढ़त के साथ 178 रुपये पर पहुंच गया।
एसीसी करीबन 5 फीसदी की तेजी के साथ 531 रुपये पर पहुंच गया। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.7 फीसदी की बढ़त के साथ 311 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा स्टरलाइट और एचडीएफसी के शेयर 3-3 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 312 रुपये व 1678 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक 2.8 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 184 रुपये व 1072 रुपये पर पहुंच गये।
आईसीआईसीआई बैंक 2 फीसदी की बढ़त के साथ 510 रुपये पर पहुंच गया और बीएचईएल 1.6 फीसदी चढ़कर 1461 रुपये पर पहुंच गया, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस और डीएलएफ 6.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 247 रुपये व 277 रुपये पर आ गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 636 रुपये पर आ गया। टाटा पॉवर, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में करीबन 4-4 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 798 रुपये, 659 रुपये, व 1309 रुपये पर आ गये। साथ ही एनटीपीसी 3 फीसदी लुढ़क कर 176 रुपये पर आ गया।
टीसीएस 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 502 रुपये पर आ गया। इंफोसिस, ओएनजीसी और विप्रो के शेयरों में करीबन 2-2 फीसदी की गिरावट आयी और इनके शेयर क्रमशः 1151 रुपये, 709 रुपये व 241 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स के कारोबार में लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2547 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1418 लुढ़के, 1040 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।