सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन के तहत नीचे में 9680 के स्तर पर आ गया और 1 बजकर 38 मिनट पर सूचकांक 163 अंक लुढ़क कर 9766 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 11 फीसदी लुढ़क कर 78 रुपये पर आ गया। सत्यम के शेयरों में 8.6 फीसदी की कमजोरी रही और यह 148 रुपये पर आ गया।
टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 5 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ क्रमशः 178 रुपये व 423 रुपये पर आ गये। इसके अलावा स्टरलाइट साढ़े चार फीसदी की कमजोरी के साथ 268 रुपये पर आ गया। साथ ही डीएलएफ और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 303 रुपये व 782 रुपये पर आ गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 296 रुपये पर आ गया। हिंडाल्को 3.3 फीसदी लुढ़क कर 52 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स में अधिकांशतः शेयर गिरावट के साथ कारोबार रहे हैं। अब तक कुल 2315 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1624 लुढ़के, 625 चढे और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।