सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन में 10,186 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और सूचकांक 11 बजकर 26 मिनट पर 68 अंकों की तेजी के साथ 10,144 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स आज 75 अंकों की गिरावट के साथ 10,001 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद 9995 के निचले स्तर पर आ गया।
इस दौरान डीएलएफ साढ़े छह फीसदी की मजबूती के साथ 295 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स और एम ऐंड एम साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 182 रुपये व 322 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा मारूति 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 559 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही टाटा स्टील साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 230 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 3 फीसदी चढ़कर 87 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस और स्टरलाइट के शेयरों में 2.7 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर क्रमशः 216 रुपये व 278 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा पॉवर और हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.5-2.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 745 रुपये व 263 रुपये पर पहुंच गये। रैनबैक्सी और आईटीसी के शेयर करीबन 2 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 223 रुपये व 184 रुपये पर पहुंच गये, ओएनजीसी साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 707 रुपये पर आ गया।
सत्यम और टीसीएस 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 167 रुपये व 503 रुपये पर आ गये।