Categories: बाजार

सेंसेक्स में मामूली बढ़त बरकरार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 5:08 AM IST

11 बजकर 20 मिनट तक सेंसेक्स 37 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8733 अंकों पर पहुंच गया।


गौरतलब है कि सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत उछाल के साथ हुई। मसलन सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 8768 अंकों पर खुला।


थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 8828 अंकों पर पहुंच कर कारोबारी दिन के उच्च्तम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि इसके बाद सेंसेक्स में आयी तेजी में गिरावट आयी और बीएसई सूचकांक 8658 अंकों पर पहुंच कर कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।

इस दौरान जिन शेयरों में मजबूती रही, उनमें स्टरलाइट प्रमुख रहा। इसके शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की मजबूती आई और यह 216 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी 3 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 235 रुपये व 329 रुपये पर पहुंच गये।

एचडीएफसी, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की उछाल रही और इनके शेयर भाव 850 रुपये, 639 रुपये व 138 रुपये पर पहुंच गये। ओएनजीसी के शेयर 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 696 रुपये पर पहुंच गये।

वहीं रिलायंस, हिंदुस्तान यूनीलीवर, सत्यम और आईटीसी के शेयरों में करीबन 1 फीसदी मजबूती रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 1083 रुपये, 238 रुपये, 235 रुपये व 169 रुपये पर मजबूती के साथ आ गये।

इस दौरान जिन शेयरों में गिरावट रही, उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा करीबन 3 फीसदी की गिरावट के साथ 269 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा हिंडाल्को और इंफोसिस के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट रही और यह 50 रुपये व 1158 रुपये पर आ गये।

टाटा स्टील और एसबीआई 1.5 फीसदी तक कमजोर होकर क्रमशः 148 रुपये व 1057 रुपये पर पहुंच गये। वहीं मारुति, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा पॉवर, एचडीएफसी औऱ बीएचईएल के शेयरों में 1 फीसदी की कमजोरी आयी। मसलन इनके शेयर भाव क्रमशः 529 रुपये, 492 रुपये, 644 रुपये, 1338 रुपये व 1272 रुपये पर आ गये।

सेंसेक्स के कारोबार में गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। इस दौरान कुल 1616 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1023 गिरे, 535 बढ़े और 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : November 26, 2008 | 11:29 AM IST