सेंसेक्स आज के कारोबार में 9327 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और बढ़त का सिलसिला जारी है, दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 121 अंकों की बढ़त के साथ 9214 अंकों पर पहुंच गया।
बैंकिंग सूचकांक में मुनाफावसूली रही, जबकि ऑटो सूचकांक में गिरावट का रुख जारी है। इसके अलावा रियालिटी, मेटल और ऊर्जा सूचकांकों में भी तेजी का रुख है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिट्स के शेयरों में 5.6 फीसदी की उछाल रही और इसका शेयर भाव 59 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट 4.7 फीसदी की उछाल के साथ 248 रुपये पर पहुंच गया।
टीसीएस 4 फीसदी की उछाल के साथ 581 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा ओएनजीसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में भी 3 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर भाव क्रमशः 717 रुपये, 202 रुपये, 948 रुपये व 155 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और इंफोसिस के शेयरों में 2.5 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी औऱ इसके शेयर भाव 515 रुपये व 1270 रुपये पर पहुंच गये। ग्रासिम, लार्सन ऐंड टुब्रो, रिलायंस, भारती एयरटेल और डीएलएफ के शेयरों में 2 फीसदी की मजबूती आयी। इनके शेयर भाव क्रमशः 909 रुपये, 743 रुपये, 1156 रुपये, 685 रुपये व 202 रुपये पर पहुंच गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.5 फीसदी कमजोर होकर 269 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा 4 फीसदी कमजोर होकर मारुति 514 रुपये पर आ गया। वहीं आईसीआईसीआई बैंक करीबन 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 345 रुपये आ गया और एचडीएफसी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1449 रुपये पर आ गया।