सेंसेक्स आज 68 अंकों की गिरावट के साथ 9042 के स्तर पर खुला, लेकिन इंफोसिस के नतीजे घोषित होते ही इसके शेयरों में ताजा लिवाली शुरु हो गई और सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया। सेंसेक्स के शुरुआती स्तर से सूचकांक 219 अंकों की तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तर 9261 अंकों पर पहुंच गया।
हालांकि, सूचकांक के कुछ बड़े शेयरों में कमजोरी आने के चलते सेंसेक्स अपनी इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और सेंसेक्स दिन भर लाल-हरे निशान पर उतार-चढ़ाव करता रहा।
सेंसेक्स के कारोबार में अंतिम सत्र में अधिक गिरावट रही और सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से लुढकते हुए 268 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 8993 अंकों पर आ गया। आखिरकार सेंसेक्स 39 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9071 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले चार दिनों से जारी गिरावट के सिलिसिले के तहत सेंसेक्स अब तक 12 फीसदी से अधिक (1265 अंक) लुढ़क चुका है।
बंबई शेयर बाजार के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीबन 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट रही और ये क्रमशः 3006 एवं 3442 के स्तर पर बंद हुए।
बंबई शेयर बाजार का तेल एवं गैस सूचकांक 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 5489 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग, धातू और ऊर्जा सूचकांक 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 5126, 4855 एवं 1696 के स्तर पर बंद हुए। हालांकि इस बीच सूचना एवं प्रौद्योगिकी सूचकांक 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 2148 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज अधिकांश शेयरों ने गिरावट का रुख अपनाया। आज कुल 2498 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1561 लुढ़के, 850 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
रिलायंस कम्युनिकेशंस साढ़े छह फीसदी की गिरावट के साथ 168 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी और टाटा मोटर्स 4-4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 1553 रुपये व 155 रुपये पर बंद हुए। साथ ही ओएनजीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 630 रुपये व 67 रुपये पर बंद हुए।
हिंडाल्को और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 3-3 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 49 रुपये व 255 रुपये पर बंद हुए। साथ ही भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीबन 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 607 रुपये व 426 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा ग्रासिम 2.5 फीसदी लुढ़क कर 1325 रुपये पर बंद हुआ।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और रिलायंस 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 304 रुपये व 1081 रुपये पर बंद हुए। एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक करीबन 1.5-1.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 168 रुपये व 989 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही….
इंफोसिस के तिमाही नतीजों के घोषित होने के बाद इसके शेयरों में जबर्दस्त उछाल आया। तिसरी तिमाही में 33 फीसदी के मुनाफे की घोषणा के बाद इंफोसिस के शेयर 6.5 फीसदी चढ़कर 1230 रुपये पर बंद हुए। उल्लेखनीय है कि इंफोसिस का शेयर आज के कारोबार के तहत गिरावट के साथ खुला और 1101 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। बीएसई में आज इंफोसिस के 12 लाख से अधिक शेयरों में लेनदेन हुआ।
विप्रो के शेयरों में आज जबर्दस्त सुधार आया। शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर 12 फीसदी लुढ़क कर 200 रुपये पर आ गये थे, जिसके बाद उभरते हुए इसका शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 241 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा विश्व बैंक की पाबंदी के बावजूद कारोबार पर कोई विपरीत परिणाम नहीं होने के बयान देने के बाद विप्रो के शेयरों में खासी तेजी देखी गई। आज विप्रो के करीबन 40 लाख शेयरों में लेनदेन हुआ।
रैनबैक्सी साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 216 रुपये पर बंद हुआ, और टाटा पॉवर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 752 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही एसीसी 2.5 फीसदी चढ़कर 508 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा टीसीएस और आईटीसी करीबन 2-2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 523 रुपये व 168 रुपये पर बंद हुए।
एसबीआई 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1177 रुपये पर बंद हुआ। मारूति और टाटा स्टील 1.3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 588 रुपये व 203 रुपये पर बंद हुआ। बीएचईएल, स्टरलाइट और सन फार्मा 1-1 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1359 रुपये, 263 रुपये व 1135 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में आज 244.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा रोल्टा (217.40 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (174 करोड़ रुपये), इंफोसिस (146.20 करोड़ रुपये) और डीएलएफ (145.35 करोड़ रुपये) के शेयरों में जमकर कारोबार हुआ।
सत्यम के करीबन 3.30 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रोल्टा (2.90 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.80 करोड़), यूनिटेक (1.35 करोड़) और सुजलॉन (1.05 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन किया गया।