सेंसेक्स में आयी तेजी की बयार जारी है और सूचकांक 341 अंकों की उछाल के साथ 9089 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 11 फीसदी की तेजी के साथ 69 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ 8.5 फीसदी की मजबूती के साथ 208 रुपये पर पहुंच गया और टाटा मोटर्स 8 फीसदी की उछाल के साथ 144 रुपये पर पहुंच गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक साढ़े छह फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 735 रुपये व 356 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा स्टरलाइट और टाटा स्टील 5.7 फीसदी की उछाल के साथ 247 रुपये व 174 रुपये पर पहुंच गये।
एसबीआई और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 1155 रुपये व 534 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों का बोलबाला रहा। कुल 2062 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1312 चढे, 674 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।