शेयर बाजार गुरुवार को भी मजबूती के साथ बंद हुआ। आईटी, कैपिटल गुड्स, पावर, ऑटो, रियल्टि और बैंकिंग को खरीदारी का समर्थन मिलने से तेजी का माहौल बन गया।
महंगाई दर में कमी ने भी बाजार का उत्साह बढ़ाया, उम्मीद की जा रही है कि अब ब्याज दरों में भी नरमी दिखाई देगी। सुबह सेंसेक्स पांच फीसदी की कमजोरी के साथ 9710 पर लगभग प्लैट ही खुला शुरुआती कारोबार में कुछ बढ़त के बाद जल्दी ये फिसलकर 9633 अंकों पर पहुंच गया।
निचले स्तरों पर खरीदारी ( खासकर बैंकिंग और रियालिटी शेयरों में ) ने इंडेक्स को फिर से हरे में पहुंचा दिया। महंगाई दर के अलावा जल्दी ही दूसरे स्टिमुलस पैकेज के ऐलान की उम्मीद ने भी बाजार को मजबूत किया।
कारोबार खत्म होने से पहले तगड़ी खरीदारी दिखी और सेंसेक्स दिन के निचले स्तरों से 477 अंक उबरकर 10,110 अंकों पर पहुंच गया और आखिर में सेंसेक्स कुल 361 अंकों की बढ़त लेकर 10,076 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 106 अंक चढ़कर 3061 अंकों पर रहा। सेक्टरों की बात करें तो रियालिटी और बैंकेक्स 7-7 फीसदी चढ़कर क्रमश: 2284 और 5620 अंकों पर पहुंचे।
पावर इंडेक्स भी 6 फीसदी मजबूत हुआ। कुल 2547 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1490 चढ़े, 966 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो डीएलएफ, जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रा. साढ़े नौ-नौ फीसदी चढ़कर क्रमश: 277, 84 और 600 रुपए पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक 9 फीसदी चढ़कर 471 पर रहा जबकि स्टेट बैंक 8 फीसदी की बढ़त लेकर 1296 रुपए पर बंद हुआ। सत्यम, टाटा मोटर्स, टीसीएस और बीएचईएल भी 7-7 फीसदी की बढ़त लेकर 169, 174, 510 और 1433 रुपए पर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक 6 फीसदी बढ़ा जबकि एनटीपीसी और मारुति 5-5 फीसदी तेज होकर 183 और 536 रुपए पर बंद हुए।
आईटीसी 4.7 फीसदी चढक़र बंद हुआ जबकि एसीसी को साढ़े चार फीसदी की बढ़त मिली। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 469.10 करोड़ का कारोबार हुआ।
इसके बाद एचडीआईएल में 249.25 करोड़, स्टेट बैंक में 234.70 करोड़, सत्यम में 229.60 करोड और डीएलएफ में 190 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में कुल 3.50 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 2.68 करोड़, यूनीटेक में 2.41 करोड़, जीवीके पावर में 1.96 करोड़ और एचडीआईएल में 1.70 करोड शेयरों का लेनदेन हुआ।