Categories: बाजार

बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स में आई गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 11:09 AM IST

सेंसेक्स आज 70 अंकों की मजबूती के साथ 9639 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स में तेजी रही और सेंसेक्स ऊपरी स्तर में 9706 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, सेंसेक्स में यह तेजी अधिक समय तक नहीं टिक पाई और सूचकांक लाल निशान पर आ गया।
पाकिस्तान के साथ युद्ध होने की अटकलों के चलते दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में बिकवाली का सिलसिला शुरु हो गया। जिस दौरान सेंसेक्स कारोबारी दिन के निचले स्तर 411 अंक लुढ़क कर 9295 अंकों पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 240 अंक टूटकर 9329 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान आईटी और रियल्टी सूचकांक करीबन 4 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 2149 व 2201 के स्तर पर बंद हुआ। बैकिंग सूचकांक 3 फीसदी की गिरावट के साथ 5211 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज कुल 2532 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1598 लुढ़के, 865 चढ़े और 69 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही…
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और डीएलएफ के शेयरों में 6 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 542 रुपये व 276 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 1110 रुपये व 418 रुपये पर बंद हुए।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.7 फीसदी लुढ़क कर 266 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही हिंडाल्को, जयप्रकाश एसोसिएट्स, ओएनजीसी, और बीएचईएल के शेयरों में करीबन 4 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 49 रुपये, 74 रुपये, 644 रुपये व 1300 रुपये पर बंद हुआ।
एसबीआई और स्टरलाइट के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 1244 रुपये व 249 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा टाटा स्टील और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 212 रुपये व 744 रुपये पर बंद हुए। साथ ही टाटा मोटर्स, रिलायंस और विप्रो के शेयरों में 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 156 रुपये, 1212 रुपये व 227 रुपये पर बंद हुए।
हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसीसी के शेयरों में 2 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 252 रुपये व 457 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में बढ़त रही…
ग्रासिम और मारूति के शेयरों में 1.7 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1205 रुपये व 511 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा रैनबैक्सी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 219 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
भारती एयरटेल के शेयरों में आज 194 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस (187.25 करोड़ रुपये), डीएलएफ (177.60 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (177 करोड़ रुपये) और सत्यम (163.20 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के करीबन 2 करोड़ शेयरों में आज लेनदेन हुआ और वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस पेट्रोलियम (1.73 करोड़), यूनीटेक (1.54 करोड़), सुजलॉन (1.40 करोड़) और सत्यम (1.17 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।

First Published : December 26, 2008 | 4:23 PM IST