Categories: बाजार

सेंसेक्स में आई गिरावट; सत्यम 4% लुढ़का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:33 PM IST

सेंसेक्स आज 70 अंकों की बढ़त के साथ 9973 के स्तर पर खुला, लेकिन 10 बजकर 18 मिनट पर सूचकांक 16 अंकों की गिरावट के साथ 9887 के स्तर पर आ गया। निफ्टी 3033 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.7 फीसदी की तेजी के साथ 252 रुपये पर पहुंच गया। हिंडाल्को 2.2 फीसदी की तेजी के साथ 55.40 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 1.7 फीसदी चढ़कर 623 रुपये पर पहुंच गया।
डीएलएफ और टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.7-1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी, जबकि सत्यम करीबन 4 फीसदी लुढ़क कर 175 रुपये पर आ गया। रैनबैक्सी 2.56 फीसदी की गिरावट के साथ 243.55 रुपये पर आ गया और मारूति 2.22 फीसदी लुढ़क कर 537 रुपये पर आ गया।

First Published : January 2, 2009 | 10:23 AM IST