Categories: बाजार

सेंसेक्स में 145 अंकों की गिरावट; हिंदुस्तान यूनिलीवर 4% चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:37 PM IST

02 बजकर 07 मिनट पर सेंसेक्स 145 अंकों की गिरावट के साथ 8955 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 200 अंकों की गिरावट के साथ 8901 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही दर बाद दिन के निचले स्तर 8887 पर आ गया।
सूचकांक के निचले स्तर पर दस्तक देने के बाद थोड़ा सुधार आया और यह दिन के ऊपरी स्तर 9051 अंकों पर पहुंच गया। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा पॉवर 6 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 722 रूपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट साढ़े पांच फीसदी की गिरावट के साथ 243 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर 4.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 379 रूपये व 1414 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही रैनबैक्सी 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 205 रूपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ग्रासिम 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 1175 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
डीएलएफ और मारूति के शेयर 2.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 184 रूपये व 545 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और भारती एयरटेल के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 538 रूपये व 600 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 255 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
ओएनजीसी और आईटीसी के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक चढ़कर क्रमशः 671 रूपये व 172 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों के लुढ़कने का क्रम बरकरार है। अब तक कुल 2297 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1386 लुढ़के, 824 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : January 21, 2009 | 10:57 AM IST