सेंसेक्स आज के अपने निचले स्तर से उभरते हुए बहरहाल दोपहर 2 बजे तक 312 अंकों की गिरावट के साथ 8527 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 8 फीसदी की कमजोरी लेकर 250 रुपये पर आ गया। टीसीएस 7 फीसदी की कमजोरी के साथ 526 रुपये पर आ गया।
रिलायंस, मारुति और एचडीएफसी के शेयरों में 6-6 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 1040 रुपये, 456 रुपये व 1351 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा स्टरलाइट और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी औऱ इनके शेयर भाव 226 रुपये व 186 रुपये पर आ गये।
सत्यम और ओएनजीसी के शेयर 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ 225 रुपये व 650 रुपये पर आ गये। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो, एसबीआई और विप्रो 4.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 672 रुपये, 1009 रुपये व 224 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और डीएलएफ के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 861 रुपये, 1181 रुपये व 171 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में इस दौरान गिरने वाले शेयरों का ही बोलबाला रहा। कुल 1993 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1417 गिरे, 505 चढ़े और 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।