Categories: बाजार

323 अंकों की गिरावट के साथ लुढ़का सेंसेक्स; डीएलएफ, आईसीआईसीआई, आरकॉम 8 फीसदी नीचे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 4:40 AM IST

373 अंकों की गिरावट के साथ 8401 अंकों पर खुला सेंसेक्स पूरे कारोबारी दिन के तहत उतार-चढ़ाव के साथ अंतत: 323(3.7फीसदी) अंकों की गिरावट के साथ 8451 अंकों पर बंद हुआ।


सूचकांक में शामिल दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई तेज बिकवाली पूरे दिन जारी रही। हालांकि, कारोबारी दिन के अंत में कुछ समय के लिए हुई खरीददारी के चलते सेंसेक्स दिन के निम्नतम स्तर 8316 अंकों से उभरते हुए आखिरकार 8451 अंकों पर बंद हुआ।

बीएसई का रियालिटी सूचकांक 8.3 फीसदी (152 अंक) गिरावट के साथ 1679 पर बंद हुआ। पूंजीगत माल सूचकांक 4.6 फीसदी (92 अंक) गिरावट के साथ 5252 पर बंद हुआ।

कारोबारी दिन में लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2561 शेयरों मे हुए लेनदेन के तहत 1897 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, 596 शेयरों में बढ़त रही और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही….

डीएलएफ और रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के शेयर 8.5 फीसदी गिरावट के साथ 205 रुपये व 182 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा 8 फीसदी गिरावट के साथ स्टरलाइट और आईसीआईसीआई बैंक क्रमश: 201रुपये व 320रुपये पर बंद हुए।

जहां एचडीएफसी 7.3 फीसदी के साथ 822रुपये पर बंद हुआ, तो वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और जयप्रकाश एसोसिएट्स भी गिरावट के साथ ही बंद हुए। इनके शेयरों में 6.7 फीसदी की गिरावट आयी और यह 425रुपये और 60रुपये पर बंद हुए।

रिलायंस, मारुति, टाटा मोटर्स और टाटा पॉवर के शेयरों में भी कमजोरी रही। इनके शेयर लगभग 6.5 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 1059रुपये, 483रुपये, 126रुपये और 634रुपये पर कमजोर होकर बंद हुए। एचडीएफसी 5.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1290रुपये पर बंद हुए।

इंफोसिस और ग्रासिम के शेयर भी 4 फीसदी गिरावट के साथ 1127रुपये व 897रुपये पर बंद हुए। जबकि भारती एयरटेल, भेल और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 3 फीसदी नीचे लुढ़कर कर बंद हुए। जिनके शेयर 592रुपये, 1194रुपये और 712रुपये पर गिरकर बंद हुए।

सेंसेक्स में जिनके शेयर बढ़े….

एसीसी और एनटीपीसी के शेयरों में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव 408रुपये व 138रुपये पर चढ़कर बंद हुए। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 1 फीसदी बढ़त के साथ 1093रुपये पर बंद हुए।

वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी….

रिलायंस के शेयरों में 293.80 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ और वैल्यू चार्ट में यह शीर्ष पर रही। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल (155 करोड़ रुपये), एसबीआई (129.50 करोड़ रुपये), एज्यूकॉम्प सॉल्यूशंस (128.70 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (125 करोड़ रुपये) भी इस फेहरिस्त में शुमार रही।

वहीं वॉल्यूम चार्ट में जीवीके पॉवर शीर्ष पर रही, जिसके 1.78 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा सुजलॉन (89 लाख), रिलायंस पेट्रोलियम (86.60 लाख), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (72.30 लाख) और एचडीआईएल (70.30 लाख) के शेयरों में भी बडे पैमाने पर लेनदेन हुआ।

First Published : November 20, 2008 | 4:43 PM IST