सेंसेक्स में सुबह से जारी भारी गिरावट के बीच बीएसई सूचकांक रिकवरी करते हुए 3 बजे तक 105 अंकों की गिरावट के साथ 8734 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट आयी और इसका शेयर भाव 250 रुपये पर आ गया। मारुति और टीसीएस के शेयरों में 5.3 फीसदी की गिरावट रही और यह 460 रुपये व 534 रुपये पर आ गये।
एचडीएफसी 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1375 रुपये पर आ गया। इसके अलावा स्टरलाइट और लार्सन ऐंड टुब्रो 4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 229 रुपये व 675 रुपये पर आ गये। रिलायंस भी करीबन 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1066 रुपये पर आ गया। टाटा स्टील 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 148 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 129 रुपये पर आ गया। ओएनजीसी 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 665 रुपये पर आ गया, जबकि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3.5 फीसदी की उछाल के साथ 484 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही भारती एयरटेल भी करीबन 3 फीसदी की उछाल के साथ 670 रुपये पर पहुंच गया।
आईटीसी 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ 170 रुपये पर आ गया। इसके अलावा एनटीपीसी करीबन 2 फीसदी की उछाल के साथ 159 रुपये पर आ गया।
इस दौरान कुल 2071 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1362 गिरे, 639 चढे और 70 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।