सेंसेक्स आज 2 अंक की बढ़त के साथ फ्लैट 10,102 के स्तर पर खुला और सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार जारी रहा।
जिस दौरान सेंसेक्स ऊपर में 10,173 के स्तर पर पहुंचा। दोपहर के सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लाल निशान पर आ गया।
नतीजन इस दौरान सेंसेक्स 279 अंक लुढ़क कर कारोबारी दिन के निचले स्तर 9894 अंकों पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 160 अंकों की गिरावट के साथ 9940 के स्तर पर बंद हुआ।