Categories: बाजार

सेंसेक्स फिर गिरा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 3:04 AM IST

मंदी के खौफ और वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव का असर लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार पर भारी पड़ा।


देसी बाजारों में बिकवाली का इतना जोर रहा कि औद्योगिक विकास के अच्छे आंकड़े भी सहारा नहीं दे पाए। उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 303.36 अंक गिरकर 9,536.36 के सतर पर और निफ्टी 90.20 अंक टूट कर 2,848.45 के स्तर पर पहुंच गया।

First Published : November 12, 2008 | 11:39 PM IST