सेंसेक्स आज तकरीबन फ्लैट 5 अंक की गिरावट के साथ 9710 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान सूचकांक कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर 9814 अंकों पर पहुंचा, लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह पायी और सेंसेक्स ने लाल निशान की दहलीज पर दस्तक दी।
कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर से लुढ़कते हुए सेंसेक्स 181 अंकों की गिरावट के साथ निम्नतम स्तर 9633 अंकों पर आ गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स के गिरावट का अंतर कम हुआ और सूचकांक सुधार करते हुए 11 बजकर 25 मिनट पर 15 अंकों की कमजोरी के साथ फ्लैट 9700 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान सत्यम 6 फीसदी की तेजी के साथ 167 रुपये पर पहुंच गया। विप्रो 4 फीसदी की तेजी के साथ 253 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशंस 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 566 रुपये व 210 रुपये पर पहुंच गये।
टीसीएस और आईटीसी के शेयर 2.7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 490 रुपये व 177 रुपये पर पहुंच गये। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और इंफोसिस करीबन 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 311 रुपये व 1166 रुपये पर पहुंच गये।
एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बीएचईएल और एनटीपीसी के शेयरों में करीबन 1.5 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 1221 रुपये, 438 रुपये, 1359 रुपये व 176 रुपये पर पहुंच गये, जबकि टाटा स्टील 5 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 208 रुपये पर आ गया।
हिंडाल्को और रिलायंस के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 52 रुपये व 1293 रुपये पर आ गये। इसके अलावा डीएलएफ 3.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 244 रुपये पर आ गया और स्टरलाइट 3 फीसदी लुढ़क कर 263 रुपये पर आ गया।
ओएनजीसी और एचडीएफसी के शेयरों में 2.5 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 698 रुपये व 1495 रुपये पर आ गये।