सेंसेक्स में सुबह से जारी गिरावट का सिलसिला थमा और सूचकांक 3 बजकर 02 मिनट पर 22 अंकों की तेजी के साथ 9667 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर करीबन 5 फीसदी की तेजी के साथ 634 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 1311 रुपये पर पहुंच गया।
डीएलएफ 3.7 फीसदी की मजबूती के साथ 266 रुपये पर पहुंच गया और एम ऐंड एम 3.4 फीसदी की उछाल के साथ 296 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा पॉवर 2 फीसदी चढ़कर 746 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस, रैनबैक्सी और हिंडाल्को 1.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 243 रुपये, 213 रुपये व 52 रुपये पर पहुंच गये।
वहीं दूसरी ओर टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.7 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 484 रुपये व 153 रुपये पर आ गये। इसके अलावा विप्रो 4 फीसदी लुढ़क कर 240 रुपये पर आ गया।
साथ ही इंफोसिस करीबन 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 1103 रुपये पर पहुंच गया, जबकि ओएनजीसी 2 फीसदी से अधिक की तेजी की नुकसान के साथ 650 रुपये पर आ गया।
सत्यम और एनटीपीसी 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 221 रुपये व 164 रुपये पर पहुंच गये, जबकि मारूति और भारती एयरटेल 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 503 रुपये व 731 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या में इजाफा हुआ। अब तक कुल 2390 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1450 चढ़े, 867 लुढ़के और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।