Categories: बाजार

सेसेंक्स 69 अंक चढ़ा, टाटा स्टील और टाटा पॉवर चार फीसदी चढ़े

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:05 PM IST

शेयर बाजार कल की बंदी से आज 72 अंकों के स्तर पर खुला लेकिन जुलाई सीरीज की डेरिवेटिव्स एक्सपाइरी की वजह से जल्द ही यह निगेटिव जोन में चला गया।


सारे दिन के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। दिन का सबसे निचला स्तर 14,162 अंक छूने के बाद सूचकांक सकारात्मक रुझान में आ गया और इसने दिन भर की अधिकतम ऊंचाई 14,370 अंकों के स्तर को छुआ जो दिन के कारोबार के न्यूनतम स्तर से 208 अंक ज्यादा है।

कारोबार बंद होने पर सूचकांक 69 अंकों की बढ़त के साथ 14,356 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार का रुझान स्थिर रहा। 2,697 शेयरों में जहां कुल 1,296 शेयर बढ़े वहीं 1,326 में गिरावट देखी गई। एनएसई निफ्टी भी 19 अंकों की बढ़त के साथ 4,333 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स और टाटा पावर चार फीसदी की बढ़त के साथ सेसेंक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रहे। डीएलएफ के शेयरों में 3.8 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 509 रुपए पर पहुंचकर बंद हुआ। एसबीआई और रिलायंस के शेयर भी दो फीसदी चढ़कर क्रमश: 1,415 और 2,206 रुपए पर पहुंच गए।

दिन भर के कारोबार में टाटा मोटर्स को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा और कंपनी का शेयर तीन फीसदी गिरकर 403 रुपए पर आ गया। ग्रैसिम के शेयरों में 2.8 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,800 रुपए पर बंद हुआ। मारुति के शेयरों की कीमत में 2.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 575 रुपए पर आ गया। विप्रो और एयरटेल के शेयरों के 1.5 फीसदी की गिरावट आई और ये क्रमश: 416 रुपए और 799 रुपए पर जाकर बंद हुए।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस नेचुरल रिर्सोसेज ने 370.30 करोड़ के साथ वैल्यू सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद रिलायंस कैपिटल (344.50 करोड़), रिलायंस (182.80 करोड़), टाटा स्टील (163 करोड़) और एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग (151.20 करोड़) का स्थान रहा। वॉल्यूम चार्ट में भी रिलायंस नेचुरल रिर्सोसेज के 3.73 करोड़ शेयरों के कारोबार के साथ पहला स्थान रहा। इसके बाद बिरला कॉटसिन (1.80 करोड़), इस्पात इंड्रस्टीज (1.31 करोड़), कश्यप टेक्नोलॉजी (88.35 लाख) और चंबल फर्टिलाइजर्स(83.20 लाख) का स्थान रहा।

First Published : July 31, 2008 | 9:31 PM IST