Categories: बाजार

सेंसेक्स में 54 अंकों की बढ़त

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:47 PM IST

12 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स 54 अंकों की बढ़त के साथ 8834 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 126 अंकों की तेजी के साथ खुला, और थोड़ी ही दे बाद शुरूआती कारोबार के दौरान ऊपरी स्तर 8928 पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद सेंसेक्स अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और सूचकांक 8790 के निचले स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान भारती एयरटेल 5.7 फीसदी की तेजी के साथ 617 रूपये पर कारोबार कर रहा है। ग्रासिम, एसीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1172 रूपये, 490 रूपये व 68 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टीसीएस करीबन 2 फीसदी की तेजी के साथ 500 रूपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और स्टरलाइट के शेयर 1.5-1.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 375 रूपये व 241 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि रैनबैक्सी और हिंडाल्को के शेयर 5-5 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 193 रूपये व 45 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा मोटर्स 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 135 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और डीएलएफ के शेयर करीबन 3-3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 504 रूपये व 176 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। विप्रो और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर करीबन 2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 214 रूपये व 289 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा स्टील और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर करीबन 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 186 रूपये व 677 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। एसबीआई 1 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 1070 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों ने गिरावट की डगर पकड़ी हुई है। अब तक कुल 2203 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1358 लुढ़के, 756 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : January 22, 2009 | 12:38 PM IST