Categories: बाजार

सेंसेक्स में बढ़त का सिलसिला जारी; डीएलएफ 10 फीसदी चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:08 AM IST

153 अंकों की तेजी के साथ 9316 के स्तर पर खुलने के बाद से सेंसेक्स में तेजी का रुख लगातार बरकरार है।
गौरतलब है कि सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 9363 के स्तर पर पहुंचा और नीचे में 9280 के स्तर पर पहुंचा। 12 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 254 अंकों की मजबूती के साथ 9417 के स्तर पर पहुंच गया।
कारोबार में इस सत्र के दौरान डीएलएफ 10 फीसदी चढ़कर 244 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट करीबन 9 फीसदी की तेजी के साथ 272 रुपये पर पहुंच गया।
ग्रासिम 8 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 1045 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस करीबन 7 फीसदी की मजबूती के साथ 221 रुपये पर पहुंच गया।
विप्रो के शेयरों में 6 फीसदी का उछाल रहा और यह 253 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.7 फीसदी चढ़कर 73 रुपये पर पहुंच गया।
ओएनजीसी और हिंडाल्को के शेयरों में भी तेजी रही और इनके शेयर 5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 694 रुपये व 53 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस और टाटा स्टील साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1170 रुपये व 204 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स के कारोबार में इस सत्र के दौरान चढ़ने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2142 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1259 चढ़े, 798 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : December 10, 2008 | 12:32 PM IST