सेंसेक्स का ग्राफ निचले स्तर पर गिरने के बाद बीएसई सूचकांक में थोड़ा सुधार आया और दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 185 अंकों की गिरावट के साथ 8655 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 8 फीसदी लुढ़क कर 250 रुपये पर आ गया। मारुति और टीसीएस 5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 461 रुपये व 535 रुपये पर आ गये।
रिलायंस 4.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1061 रुपये पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी और स्टरलाइट 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1379 रुपये व 229 रुपये पर आ गये।
रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में 3.5 फीसदी की गिरावट आयी और इसका शेयर भाव 190 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा मोटर्स, लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा स्टील के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई औऱ इनके शेयर भाव क्रमशः 129 रुपये, 681 रुपये व 149 रुपये पर आ गये।
एसबीआई 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1028 रुपये पर आ गया, जबकि ओएनजीसी और डीएलएफ 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 665 रुपये व 174 रुपये पर आ गये। इसके विपरीत रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 2 फीसदी की उछाल आयी और इसका शेयर भाव 477 रुपये पर पहुंच गया।
आईटीसी 1.7 फीसदी ऊपर चढ़कर 168 रुपये पर पहुंच गया। वहीं भारती एयरटेल 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 660 रुपये पर पहुंच गया। एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में 1 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर भाव क्रमशः 158 रुपये व 235 रुपये पर आ गये।
कुल 2013 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1369 गिरे, 579 बढ़े और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।