Categories: बाजार

सेंसेक्स ने लगाई 260 अंकों की छलांग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:12 PM IST

3 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 260 अंकों की मजबूती के साथ 9908 के स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ 3034 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रिलायंस कम्युनिकेशंस करीबन 8 फीसदी चढ़कर 245 रुपये पर पहुंच गया। सत्यम 6.7 फीसदी चढ़कर 181 रुपये पर पहुंच गया। विप्रो 6.4 फीसदी की उछाल के साथ 248 रुपये पर पहुंच गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो करीबन 6 फीसदी की तेजी के साथ 820 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट और मारूति के शेयरों में साढ़े पांच फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 275 रुपये व 548 रुपये पर पहुंच गये। टाटा स्टील 5.4 फीसदी की तेजी के साथ 228 रुपये पर पहुंच गया और जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.2 फीसदी चढ़कर 87 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और हिंडाल्को के शेयर 5-5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 608 रुपये व 54 रुपये पर पहुंच गये। टाटा मोटर्स और टाटा पॉवर के शेयर 4.6 फीसदी उछाल के साथ क्रमशः 166 रुपये व 782 रुपये पर पहुंच गये, रैनबैक्सी 1 फीसदी लुढ़क कर 250 रुपये पर आ गया। बीएसई के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स में केवल रैनबैक्सी का शेयर गिरावट पर रहा।

First Published : January 1, 2009 | 2:16 PM IST