देश की आर्थिक स्थिति, नकदी की किल्लत दूर करने और शेयर बाजार में निवेश के प्रति वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के आश्वासन से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार में मानो बहार आ गई।
इसके साथ ही जी-20 देशों द्वारा संकट से निपटने के लिए की गई घोषणाओं से भी बाजार को सहारा मिला। पिछले हफ्ते करीब 16 फीसदी की गिरावट के बाद सोमवार को बाजार तेजी के साथ खुला और दिनभर जबरदस्त लिवाली का माहौल देखा गया।
कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 781.24 अंकों के उछाल के साथ 11,309.09 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 210.75 अंक चढ़कर 3,490.70 के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार को यह मजबूती बैंकिंग, ऊर्जा और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र सूचकांकों में तेजी की वजह से आई। बीएसई के मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी करीब 3 से 4 फीसदी की तेजी देखी गई। बीएसई के लगभग सभी सूचकांकों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस प्रमुख रहा।
इसके शेयर 20 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीब 17 फीसदी, स्टरलाइट 16 फीसदी, एचडीएफसी बैंक करीब 12.5 फीसदी, एसबीआई 12 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भेल और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में करीब 11.5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।
व्रिपो, टीसीएस, एनटीपीसी, इन्फोसिस, सत्यम और हिंडाल्को के शेयरों में भी तेजी देखी गई। बाजार में तेजी के बावजूद रैनबैक्सी के शेयर करीब 6 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर करीब 1 फीसदी नुकसान पर बंद हुए।
शेयरों में उछाल (प्रतिशत में)
रिलायंस कम्युनिकेशंस – 20 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक – 17 फीसदी
स्टरलाइट – 16 फीसदी
एचडीएफसी बैंक – 12.5 फीसदी
एसबीआई – 12 फीसदी
टीसीएस – 10.5 फीसदी