Categories: बाजार

शुरुआती कारोबार में 171 अंक उछला सेंसेक्स; 3 फीसदी चढ़ा रिलायंस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 4:05 AM IST

34 अंकों की उछाल के साथ 8,971 अंकों पर खुलने के बाद सेंसेक्स थोड़ी ही देर बाद 171 अंकों की बढ़त के साथ 9,108 अंकों पर पहुंच गया।


टाटा स्टील के शेयर 3.5 फीसदी बढ़त के साथ 171 रुपये पर पहुंच गये।

जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी। इनके शेयर 3 फीसदी तक चढ़े और इनके शेयर भाव क्रमशः 70रुपये, 1,176रुपये और 489रुपये पर पहुंच गये।

आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, स्टरलाइट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 2.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी और यह 165रुपये, 370रुपये, 224रुपये और 940रुपये पर पहुंच गये।

First Published : November 19, 2008 | 10:33 AM IST