Categories: बाजार

सेंसेक्स में 350 अंकों की उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:47 AM IST

312 अंकों की तेजी के साथ 9277 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स में केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती और सरकार द्वारा घोषित किए जाने वाले प्रोत्साहन पैकेज का असर सूचकांक पर रहा, जिसके चलते सेंसेक्स 9208 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया।
दिन के निचले स्तर से सुधार करते हुए सेंसेक्स 1 बजकर 15 मिनट पर 350 अंकों की तेजी के साथ 9315 के स्तर पर पहुंच गया।
कारोबार के इस दौरान डीएलएफ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े छह फीसदी की अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 217 रुपये व 567 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी और रिलायंस कम्युनिकेशंस 6.3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1528 रुपये व 210 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा टाटा पॉवर, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक करीबन 6-6 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 710 रुपये, 194 रुपये व 940 रुपये पर पहुंच गये।
साथ ही जयप्रकाश एसोसिएट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में 5.3 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर क्रमशः 70 रुपये व 700 रुपये पर आ गये। इसके अलावा ग्रासिम 5 फीसदी की मजबूती के साथ 987 रुपये पर पहुंचा गया, वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक 4.8 फीसदी की तेजी के साथ 376 रुपये पर पहुंच गया।
मारुति के शेयरों में गिरावट का रुख बरकरार है, जबकि सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2258 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1421 चढे, 766 गिरे और 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : December 8, 2008 | 1:01 PM IST