Categories: बाजार

सेंसेक्स की दिन के निचले स्तर पर दस्तक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:55 PM IST

सेंसेक्स आज 10 अंकों की गिरावट के साथ फ्लैट 8804 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 8859 के स्तर पर पहुंचा, जिसके बाद सेंसेक्स लाल निशान पर आकर दिन के निचले स्तर 8719 अंकों पर आ गया।
अब 11 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट के साथ 8779 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 63 रूपये व 274 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
विप्रो और टाटा पॉवर के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 210 रूपये व 692 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही टाटा स्टील 2.5 फीसदी लुढ़क कर 175 रूपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा इंफोसिस, बीएचईएल और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 1203 रूपये, 1339 रूपये व 651 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
स्टरलाइट और सन फार्मा के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 239 रूपये व 1082 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश करने के बाद रिलायंस के शेयर 1.8 फीसदी चढ़कर 1153 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।

First Published : January 23, 2009 | 11:12 AM IST