बाजार

Stock Market: ब्याज कटौती की उम्मीद के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, MCap 457 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात मजबूत रहा और 2,371 शेयर चढ़े जबकि 1,561 में गिरावट आई।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 20, 2024 | 9:36 PM IST

बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में करीब आधे फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई, जो इस आशावाद के बीच अन्य वैश्विक बाजारों की बढ़त को प्रतिबिंबित करता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में कटौती करेगा। वित्तीय व सूचना प्रौद्योगिकी के शेयरों ने इस बढ़त की अगुआई की।

सेंसेक्स 378 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 80,803 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी ने 126 अंकों के इजाफे के साथ 24,699 पर कारोबार की समाप्ति की। बीएसई में सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 457 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा।

अमेरिका के बेरोजगारी के दावे वाले ताजा आंकड़ों और वहां की खुदरा बिक्री के आंकड़ों के बाद बाजार में उत्साह है, जिसने इस उम्मीद को सहारा दिया है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था महंगाई पर लगाम कसने को लेकर पटरी पर है, साथ ही आर्थिक वृद्धि ठीक रही है। अमेरिका में बेरोजगारी का लाभ लेने वाले आवेदनों के ताजा आंकड़ों से खुलासा हुआ कि बेरोजगारी के दावे दूसरे हफ्ते कम हुए और यह जुलाई के बाद के निचले स्तर पर है।

शुरुआती दावा 10 अगस्त के समाप्त सप्ताह में 7,000 घटकर 2.27 लाख रह गया। इसके अतिरिक्त अमेरिकी खुदरा बिक्री जुलाई 2023 के बाद सबसे ज्यादा बढ़ी है, जो बताता है कि उच्च उधारी लागत और अनिश्चित आर्थिक परिदृश्य के बावजूद मांग बढ़ रही है। अमेरिकी मौद्रिक नीति अधिकारियों के ताजा बयान ने इस आशावाद को मजबूत किया है कि फेरडरल रिजर्व की तरफ से दरों में कटौती अवश्यंभावी है।

विश्लेषकों ने कहा कि ताजा आंकड़ों ने अमेरिका में आर्थिक वृद्धि के सुस्त होने की डर को हल्का कर दिया। बाजार के उतार-चढ़ाव की माप करने वाला द इंडिया वीआईएक्स 3.5 फीसदी घटकर 13.8 रह गया। शुक्रवार को 2 अगस्त के बाद पहली बार यह 15 के नीचे बंद हुआ था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से उच्चस्तर पर एकीकृत होने के बाद निफ्टी ने वैश्विक बाजारों में रिकवरी के बीच सुधार देखा है और हम उम्मीद करते हैं कि यह रफ्तार अल्पावधि में जारी रहेगी। व्यापक बाजार बेहतर प्रदर्शन जारी रख सकता है, जिसे सेक्टोरल रोटेशन से सहारा मिल रहा है। अब सभी की नजरें अमेरिकी एफओएमसी की बैठक के मिनट्स पर है, जो बुधवार को जारी होगा।’

निफ्टी मिडकैप 100 करीब 0.8 फीसदी बढ़ा, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात मजबूत रहा और 2,371 शेयर चढ़े जबकि 1,561 में गिरावट आई।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘निफ्टी 24,700 के अपने शुरुआती लक्ष्य पर पहुंच गया है और मौजूदा ट्रेंड जारी रहने की संभावना दिख रही है। सभी अहम सेक्टर भागीदारी कर रहे हैं और बैंकिंग शेयरों में सतत सुधार इंडेक्स को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले जाने के लिए आवश्यक है। हम गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनाने और शेयर चयन पर ध्यान बनाए रखने की सिफारिश कर रहे हैं।’

First Published : August 20, 2024 | 9:36 PM IST