Categories: बाजार

लाल निशान पर आया सेंसेक्स; रैनबैक्सी 10% लुढ़का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:47 PM IST

सेंसेक्स ने निगेटिव जोन में दस्तक दे दी है और अब 02 बजकर 04 मिनट पर सूचकांक 53 अंकों की गिरावट के साथ 8726 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स आज 126 अंकों की बढ़त के साथ खुला था, और शुरूआती कारोबार के दौरान यह 8928 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान भारती एयरटेल 5 फीसदी से अधिक चढ़कर 614 रूपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसीसी के शेयर 1.7-1.7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 242 रूपये, 66 रूपये व 486 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
ग्रासिम 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1159 रूपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी और सन फार्मा के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक चढ़कर क्रमशः 1388 रूपये व 1084 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि रैनबैक्सी 10 फीसदी की गिरावट के साथ 185 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
हिंडाल्को 7 फीसदी लुढ़क कर 44 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही डीएलएफ साढ़े पांच फीसदी की कमजोरी लेकर 171 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और टाटा स्टील 5 फीसदी लुढ़क कर 179 रूपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े चाऱ फीसदी लुढ़क कर 497 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा मोटर्स के शेयर 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 659 रूपये व 135 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 285 रूपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा विप्रो 1.6 फीसदी लुढ़क कर 216 रूपये व इंफोसिस 1 फीसदी लुढ़क कर 1211 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई कारोबार में शेयरों की गिरावट में इजाफा हुआ है। अब तक कुल 2324 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1561 लुढ़के, 679 चढे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : January 22, 2009 | 1:45 PM IST