दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 102 अंकों की उछाल के साथ 8798 अंकों पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत उछाल के साथ हुई। मसलन सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 8768 अंकों पर खुला।
थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 8828 अंकों पर पहुंच कर कारोबारी दिन के उच्च्तम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि इसके बाद सेंसेक्स में आयी तेजी में गिरावट आयी और बीएसई सूचकांक 8658 अंकों पर पहुंच कर कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान सेंसेक्स में आज के कारोबारी दिन में बढ़ने वाले शेयरों की फेहरिस्त में स्टरलाइट ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। स्टरलाइट के शेयर करीबन 7 फीसदी की तेजी के साथ 218 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा 4.5 फीसदी की तेजी के साथ विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक शेयर क्रमशः 239 रुपये व 333 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में करीबन 4 फीसदी की तेजी आयी और 867 रुपये पर पहुंच गया। जबकि 3 फीसदी की उछाल के साथ भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयर भाव क्रमशः 643 रुपये व 1099 रुपये पर पहुंच गये।
एनटीपीसी और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की मजबूती आयी और इनके शेयर भाव 157 रुपये व 506 रुपये पर पहुंच गये। ओएनजीसी, डीएलएफ और एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी। इनके शेयरों में करीबन 1.5 फीसदी की मजबूती रही और यह 695 रुपये , 191 रुपये व 1368 रुपये पर पहुंच गये।
टीसीएस, टाटा मोटर्स और आईटीसी के शेयरो में 1 फीसदी का उछाल आया और यह क्रमशः 508 रुपये, 137 रुपये व 170 रुपये पर पहुंच गये। इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में करीबन 5 फीसदी की गिरावट आयी और इसके शेयर भाव 263 रुपये पर आ गये।
मारुति के शेयर 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 512 रुपये पर आ गये। इसके अलावा 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ रिलायंस कम्युनिकेशंस 189 रुपये पर आ गया। बीएचईएल, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयर 2 फीसदी तक कमजोर हुए और यह 1256 रुपये, 1157 रुपये व 148 रुपये पर पहुंच गये।
हिंडाल्को और टाटा पॉवर के शेयर 1.5 फीसदी कमजोर होकर क्रमशः 51 रुपये व 643 रुपये पर आ गये, जबकि एसबीआई के शेयरों में 1 फीसदी की कमजोरी आने के कारण इसका शेयर भाव 1062 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के कारोबार में गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गयी। इस दौरान कुल 2033 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1245 गिरे, 715 बढ़े और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।