सेंसेक्स में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान जारी अनिश्चितताओं के बाद बीएसई सूचकांक 12 बजकर 20 मिनट पर 160 अंकों की तेजी के साथ 8907 के स्तर पर पहुंच गया।
गौरलतब है कि सेंसेक्स 32 अंकों की तेजी के साथ 8779 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक दिन के निचले स्तर 8727 पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएचईएल और एसबीआई के शेयरों में करीबन 4.5 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर भाव क्रमशः 1326 रुपये व 1144 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा मोटर्स 3.8 फीसदी की तेजी के साथ 138 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में भी करीबन 3.5 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर भाव क्रमशः 199 रुपये, 347 रुपये व 65 रुपये पर पहुंच गये।
लार्सन ऐंड टुब्रो 3 फीसदी की उछाल के साथ 710 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी और टाटा पॉवर करीबन 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 1448 रुपये व 663 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा स्टील, आईटीसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और टीसीएस के शेयरों में करीबन 2 फीसदी का उछाल आया, जबकि हिंडाल्को 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 50 रुपये पर आ गया और मारुति 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 477 रुपये पर आ गया।