312 अंकों की तेजी के साथ 9277 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स में केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती और सरकार द्वारा घोषित किए जाने वाले प्रोत्साहन पैकेज का असर सूचकांक पर रहा, जिसके चलते सेंसेक्स 9208 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया।
12 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 325 अंकों की बढ़त के साथ 9290 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 6.7 फीसदी की तेजी के साथ 568 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ और रिलायंस कम्युनिकेशंस 6 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 216 रुपये व 209 रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक 5.7 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 1518 रुपये व 939 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स और टाटा पॉवर 5.3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 70 रुपये व 704 रुपये पर पहुंच गये।
भारती एयरटेल, ग्रासिम और टाटा स्टील के शेयर 5-5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 699 रुपये, 988 रुपये व 192 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक 4.8 फीसदी की तेजी के साथ 376 रुपये पर पहुंच गया और एनटीपीसी 4 फीसदी की तेजी के साथ 168 रुपये पर पहुंच गया, जबकि मारुति सेंसेक्स के बेंचमार्क सूचकांक में फिसलने वाला एकमात्र शेयर रहा।